Doordrishti News Logo

साफे की दुकान में लगी आग, अफरातफरी मची

जोधपुर,भीतरी शहर में रामनवमी का जुलूस चल रहा है। इस बीच कटला बाजार क्षेत्र मेें रात को एक साफे की दुकान में आग लग गई। आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी जिससे काफी मात्रा में माल जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर नागौरी गेट से एक दमकल वहां पहुंची थी। नागौरी गेट दमकल सूत्रों ने बताया कि कटला बाजार में एक साफे की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर एक गाड़ी दमकल कर्मी आयुष्मान सिंह एवं प्रवीण सिंह लेकर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- परिवाद पर अब हुआ पुलिस में मामला दर्ज

दुकान में धुंंआ से आग से आसपास कुछ नजर नहीं आ रहा था। ऐहतियात के तौर पर बिजली भी बंद करवाई गई। दुकान में काफी माल जलकर नष्ट हो गया। घंटे भर में आग को काबू कर लिया गया। दुकान मालिक का नाम पता नहीं चल पाया है। दुकान के नीचे ही उसका एक गोदाम भी बना हुआ है। गनीमत रही कि आग गोदाम तक नहीं पहुंची और उससे पहले ही काबू कर लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews