Doordrishti News Logo

प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग, मची अफरातफरी

जोधपुर,प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग, मची अफरातफरी। शहर के माता का थान इलाके में शुक्रवार की रात को एक प्लाईवुड गोदाम में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। गोदाम से धुंआ निकलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। नागौरी गेट से दमकलें वहां पहुंची। कुछ देर बाद आग पर काबू कर लिया गया।

यह भी पढ़ें – महिला ने फंदा लगाकर दी जान

जानकारी के अनुसार माता का थान इलाके में धर्मकांटा के सामने गली में एक प्लाईवुड का गोदाम है। रात साढ़े दस बजे के आसपास गोदाम से धुंआ निकलते देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब नागौरी गेट से दमकलें वहां पहुंची। गोदाम से धुंआ और आग की लपटें निकल रही थी। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। गोदाम फैक्ट्री का नाम सम्राट प्लाई बताया गया है। नागौरी गेट से फायरमैन यशपाल सिंह,करणसिंह, रोहित चौधरी,बंटी कुमार एवं गाड़ी चालक पप्पूसिंह एवं मनीष कुमार वहां पहुंचे। आग लगने का कारण स्पष्ट तौर पर नहीं बताया गया। मगर संदेह है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।

Related posts: