स्पेयर्स पार्टस की दुकान में आधी रात को लगी आग
जोधपुर,स्पेयर्स पार्टस की दुकान में आधी रात को लगी आग। शहर के 12वीं रोड पर स्थित एक स्पेयर्स पार्टस की दुकान में मंगलवार रात को आग लग गई। कुछ देर में आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। दुकान के शटर से धुआं व आग की लपटों को उठता देख वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान मालिक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इधर आग की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घंटे भर बाद आग को काबू कर लिया गया। आगजनी में काफी मात्रा में स्पेयर्स पार्टस जलकर नष्ट हुआ है। मगर नुकसान का आंकलन अभी किया जाना है।
यह भी पढ़ें – बाइक सवार युवकों को कार ने पीछे से मारी टक्कर एक की मौत,साथी घायल
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को करीब 12 बजे स्टेशन पर 12वीं रोड स्थित मोहम्मद असगर अली की इंजन पार्ट्स की दुकान में आग लगने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी। आग के कारण दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह सहित दमकल कर्मचारी वहां पहुंचे और आग को काबू किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews