जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में लगी आग
जयपुर से जोधपुर आ रही इंटरसिटी का गोटन के पास इंजन फेल,धुआं उठने से अफरातरफी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जयपुर से जोधपुर आ रही इंटरसिटी का गोटन के पास इंजन फेल,धुआं उठने से अफरातरफी। जयपुर से चलकर जोधपुर आ रही ट्रेन नंबर 22977 इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज सुबह मेड़ता गोटन स्टेशन के मध्य अचानक इंजन में धुंआ उठने लगा जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
घटना मेड़ता रोड गोटन के बीच हुई। ट्रेन के लोको पायलट ने इंजन से धुआं उठता देख कर तत्काल ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन झटके के साथ रुकने पर घबराए यात्री बोगियों से नीचे उतरने लगे। लोको पायलट और तकनीकी स्टाफ की सजगता से स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
18 घंटे बाद भी आरोपी नहीं लगे हाथ परिजनों में आक्रोश,नहीं उठाया शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को निर्धारित समय पर सुबह छह बजे जयपुर से जोधपुर के लिए रवाना हुई। लगभग साढ़े नौ बजे के यह ट्रेन जोगी मगरा से आगे निकली,परन्तु गोटन स्टेशन से दो-तीन किलोमीटर पहले ही इसके इंजन से धुआं उठता दिखाई दिया। लोको पायलट ने तत्परता से तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार इंटरसिटी के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से धुआं उठने लगा। तुरंत ही समय पर ट्रेन रोककर तकनीकी दल को घटना स्थल पर बुलाया गया। इसके कारण इस रूट से गुजरने वाली कुछ अन्य गाडियों को भी रोका गया। जोधपुर से ट्रेन के लिए दूसरा इंजन गोटन भेजा गया,जो लगभग बारह बजे गोटन पहुंचा और इसी इंजन से ट्रेन को एक बार पीछे जोगी मगरा स्टेशन तक ले जाया गया।
साइक्लोनर टीम का ऑपरेशन कपिश्रम:40 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा
उसके बाद दोपहर सवा बारह बजे बजे ट्रेन को जोधपुर के लिए रवाना किया गया। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया गया,जो इंजन फेल होने के कारण की जांच करेगी कि इंजन मेंटेनेंस से जुड़ी किसी तरह की लापरवाही रही या किसी अन्य वजह से यह घटना हुई।
बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।