दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग कई यात्री झुलसे,कोई हताहत नही
- नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी स्पेशल ट्रेन
- 8 यात्री झुलसे 18 ट्रेन से कूदकर घायल
- घायलों का इलाज चल रहा है
- ट्रेन के कोच जलकर हुए खाक
इटावा,दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग कई यात्री झुलसे,कोई हताहत नही। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन के कोच एस-1 में बुधवार सायं इटावा के पास भीषण आग लग गई, जिससे 8 यात्री झुलस गए तथा 18 यात्री ट्रेन से कूद कर घायल हो गए। किसी के हताहत होने की खबर नही है। गायलों का इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इटावा से 6 किमी पहले कोच एस-1 में चिनगारी उठती देखी गई। देखते ही देखते ट्रेन की बोगी से लपटे उठने लगी और धूधू कर जलने लगी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री अपने बचाव के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे। बताया गया कि यह ट्रेन जसवंत स्टेशन से निकल कर इटावा से छह किलोमीटर पहले सराय भूपत के पास एस-1 कोच में चिंगारी उठी जो देखते ही देखते लपटों में बदल गई। आग लगते ही एस-1 सहित उससे जुड़े अन्य दोनों तरफ के कोच में हाहाकार मच गया। अफरातफरी में यात्री ट्रेन से कूदने लगे। कोच में लगी आग से आठ यात्री झुलस गए तथा 18 यात्री ट्रेन से कूदने पर घायल हो गए। इस आग में दो कोच एस-1व एसएलआर जलकर खाक हो गए। आग को काबू कर लिया है। घायलों को असप्तालभेज गया जहां उनका इलाज च रहा है। रेलवे अधिकारियों ने किसी तरह की जनहानि नही होने की बात कही है। आग लगने की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जोधपुर में योगी आदित्यनाथ का होगा रोड शो
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एस-1 और एस-2 कोच में आग लगी। जिसकी वजह से कोच में भगदड़ मच गई। तुरंत ही गाड़ी रोककर इंजन सहित अन्य कोच को अलग कर दिया गया है। आग की सूचना मिलने पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव व कई थानों का जापता घटना स्थल पर पहुंच गया। आग की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि छठ पूजा के चलते स्पेशल ट्रेन के कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इन्स्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews