Doordrishti News Logo

विधायक पर बीएसएफ जवान व बीएलओ को धमकाने का इस्तगासा

जोधपुर,विधायक पर बीएसएफ जवान व बीएलओ को धमकाने का इस्तगासा।लोकसभा चुनाव शुक्रवार को चल रहे थे। इस बीच नाथड़ाऊ में एक सरकारी विद्यालय पर चल रहे चुनाव प्रक्रिया के समय शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ वहां पहुंच गए। उन्हें फर्जी मतदान होने एवं महिलाओं से आधार कार्ड बदलने की बात को लेकर शिकायतें मिल रही थी। चुनावी बूथ पर ड्यूटी पर तैनात बीएस एफ के जवान को धमकाने के साथ बूथ के अंदर बैठे बीएलओ को धमकाया। जिसका वीडियो आज वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के साथ ग्रामीण पुुलिस हरकत में आई और विधायक बाबूसिंह राठौड़ के खिलाफ इस्तगासा आईपीसी की धारा 189 में दर्ज किया है। जिसकी जांच बालेसर वृताधिकारी कैलाश कंवर द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें – जोधपुर डबल रेल लाइन से जयपुर से जुड़ा,दूरी होगी कम

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विधायक राठौड़ बूथ स्थल के बाहर बीएसएफ के एक जवान को बंदूक नहीं दिखाने की बात को लेकर धमका रहे हैं साथ ही वे बूथ के अंदर एक बीएलओ से गहमागहमी करते नजर आ रहे हैं। घटनाक्रम का वीडियो आज वायरल होने पर पुलिस हरकत में आइ और इस्तगासा आई पीसी की धारा 189 में दर्ज किया गया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि मुकदमा नहीं हुआ है,189 में इस्तगासा दर्ज हुआ है। इस बारे में मतदान कर्मी द्वारा मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। वृताधिकारी बालेसर कैलाश कंवर को जांच सौंपी गई है।

यह कहना है राठौड़ का
विधायक राठौड़ का इसमें कहना था कि कल मतदान चल रहा था तब उनके बूथ संख्या दस पर एक जवान महिलाओं से आईडी कार्ड पूछ रहा था। महिलाओं ने घुंघट निकाला हुआ था महिलाओं ने कहा कि यह हमारा मूल आधार कार्ड है। इसको लेकर 50-60 महिलाओं को मताधिकार से वंचित कर दिया। कुछ और को भी मताधिकार से वंचित किया गया और इसकी शिकायत मिली थी। लोगों ने बाद में मतदान का बहिष्कार कर दिया और बाहर बैठ गए। राठौड़ ने कहा कि उन्हें भी वोट देने वहां जाना था। वहां सुबह सात से 11 बजे तक केवल दस फीसदी मतदान होने दिया। मैने जब बात की तो वे बोले आप कौन होते हैं? और मुझे मतदान से वंचित करने लगे। तब जवान ने तैश में आकर बंदूक तानी और कहा कि गोली मार दूंगा। वे मतदान के बाद जवान के शराब पीए होने की बात को लेकर बीएलओ से शिकायत की तब बाद में जवान को वहां से हटा दिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: