Doordrishti News Logo

जोधपुर, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज मैनेजमेंट की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत वरिष्ठ कंपनी सचिव मुकेश बंसल से ऑनलाइन वेबिनार द्वारा कॉलेज के अध्यापक,अभिभावक व छात्राओं को बचत और निवेश में सुरक्षा के गुर सिखाए गए।

इस अवसर पर मुकेश बंसल ने कहा कि महिलाओं को वित्त प्लानिंग भगवान् का दिया उपहार है, उन्हें वित्त प्लानिंग,बजट बनाना और रिस्क को भांपने की शक्ति भगवान ने दी है। वे पोंजी स्कीम यानि लाटरी,चिट फण्ड, बीसी इत्यादि में पैसा न लगाएं। पढ़ कर, समझ कर पूरे डाक्यूमेंट्स के साथ निवेश करें, फिर भी धोखा हो तो ऑनलाइन शिकायत अवश्य करें। ये शिकायत सेबी की वेब साईट पर घर बैठ कर ही की जा सकती है। प्रिंसिपल डॉ उषा किरण ने वेबिनर को उपयोगी बताते हुए कहा बंसल के निवेश व सुरक्षा के पाठ वास्तव में काम में लेने लायक हैं। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग अध्यक्ष पार्वती गहलोत ने कहा भारी संख्या में विधार्थियों और उनके अभिभावकों, टीचर्स ने इस वेबिनार से घर पर ही बैठ कर ज्ञान वर्धन किया और इस ज्ञानवर्धक वेबिनार की सराहना की।

Related posts: