फाइनेंस कंपनी सैल्समैन से मारपीट कर दी धमकी

जोधपुर(डीडीन्यूज),फाइनेंस कंपनी सैल्समैन से मारपीट कर दी धमकी।शहर के सरदारपुरा सी-डी रोड पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के सैल्समैन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और धमकियां दी। मारपीट का कारण आपसी लेन देन की आशंका हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तीन दुपहिया वाहन चोरी

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि महेश हॉस्टल के पीछे जगदम्बा कालोनी बोम्बे मोटर जोधपुर क्षेत्र में रहने वाले आईसीआई होम फाईनेंस में ब्रांच सैल्समेन चंदन सिंह पुत्र सुमेर सिंह ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह सरदारपुरा सी-डी रोड पर आया हुआ था। तब एक शोरूम के पास में कमल जांगिड़, विजय जांगिड़ और प्रदीप आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। उसे धमकियां दी गई। पुलिस ने इसमें लेन देन की आशंका में मारपीट होना बताया है। जांच की जा रही है।