Doordrishti News Logo

आपसी विवाद के चलते मारपीट

जोधपुर,आपसी विवाद के चलते मारपीट। शहर के बनाड़ क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते मारपीट करने और जान की धमकी दिए जाने के प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है। बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: गंगराला गोटन नागौर हाल रामदेव नगर राधाकृष्ण मंदिर के पास रहने वाले बाबूलाल पुत्र पूनमचंद सैन ने पुलिस को बताया कि 21 अगस्त को नंदू और उसके परिचित उसके घर सरिया लाठी आदि हथियार लेकर आए मारपीट करने लगे। इन लोगों द्वारा उसके घर का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जाते समय इन्होंने उसे जान की धमकीं भी दी।

यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड पांच हजार के इनामी को पकड़ा

दूसरी तरफ पप्पू देवी पत्नी अशोक राम भील ने बोरानाडा पुलिस को बताया कि कसुम्बी,भगराम देवी आदि ने उसके घर का सामान बाहर फैंक दिया और मारपीट की। उसे जान की धमकीं दी गई।

Related posts: