Fifty-six offerings were made to Ganeshji

गणेशजी को लगाया छप्पन भोग

माहेश्वरी कॉलोनी सेवा समिति खेतानाड़ी का आयोजन

जोधपुर,गणेशजी को लगाया छप्पन भोग। माहेश्वरी कॉलोनी सेवा समिति खेतानाड़ी के तत्वाधान में कॉलोनी में पंडाल के अंदर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति की स्थापना की गई।

यह भी पढ़ें – एलएलएम (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

समिति के अध्यक्ष मोहित हेड़ा के अनुसार 2005 से लगातार मोहल्ले वासियों के सहयोग से हर वर्ष लगातार गणेश उत्सव मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक आयोजन किया जाता है। इसी के तहत गणेशजी के समक्ष छप्पन भोग का भोग लगाया गया।

इसमें सभी मोहल्ले वासियों ने शामिल होकर गणेशजी के भक्ति के भजन गाकर प्रसादी का भोग लगया। गणेश महोत्सव संयोजक रामकिशोर हेडा एवं सहसंयोजक ईश्वर करवा के अनुसार गुरुवार से शनिवार तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। रविवार को सुंदरकांड का पाठ एवं मंगलवार को विसर्जन के तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।