Doordrishti News Logo

पंद्रह दिन पहले होटल में नौकरी पर लगा, कार ने कुचला, मौत

जोधपुर, शहर के बोम्बे मोटर के नजदीक बुधवारर की सुबह एक होटल पर पंद्रह दिन पहले काम पर लगे युवक को कार चालक ने सामने से टक्कर मार कर कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। प्रताप नगर सदर पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ के केतुकलां निवासी 20 साल का महेंद्र पुत्र प्रकाश मेघवाल पंद्रह दिन पहले यहां बॉम्बे मोटर स्थित एक होटल पर काम पर लगा था। वह अभी अपने चाचा अंबेडकर कॉलोनी कालीबेरी सूरसागर में साथ रहता था। बुधवार को वह काम के लिए निकला था। तब होटल जाते समय बॉम्बे मोटर सर्किल के निकट एक कार चालक ने सामने से आकर टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा भंवरलाल मेघवाल की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की।एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews