केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अन्य फैक्ट्रियां भी आई चपेट में
जोधपुर,शहर के सांगरिया रिको एरिया में सोमवार की दोपहर में लगी केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग को देर शाम तक काबू पाया सका। दमकल सूत्रों के अनुसार विवेक विहार थाने के पास स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार दोपहर सवा एक बजे अचानक से आग लग गई।आग से फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रमों में विस्फोट हो गया। सूचना मिलने के बाद बासनी,रीको और बोरानाडा फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची।
फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रमों में रह-रह कर विस्फोट होता रहा। इसके चलते आग बुझाने में मुश्किल हो गया। इन विस्फोट के चलते पुलिस की चिंता भी बढ़ गई क्योंकि आसपास में कई हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री है जिन्हें आग से बचाए रखना एक बड़ी चुनौती भी बन गई। आस पास की एक दो फैक्ट्रियां इसकी चपेट आने से नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने शेरगढ़ गैस हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
आग इतनी विकराल थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग 3 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार आसमान में नजर आया। आग की जानकारी पर एसीपी बोरानाडा जयप्रकाश अटल विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप खदाव सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। दमकलों ने 1 दर्जन से अधिक फेरे किए। विकराल हुई इस आग को काबू करने के लिए फोम का प्रयोग किया गया। आग लगने का कारण आरंभिक तौर पर सामने नहीं आया है। मगर केमिकल में लगी अचानक से आग इसका कारण माना जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews