Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र की एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में गुरूवार की तड़क़े साढ़े तीन बजे भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आग दोपहर में काबू की जा सकी। सेना की दमकल को आग पर काबू पाने के लिए बुलाना पड़ा। दो मंजिला यह फैक्ट्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।

आग की विकरालता को देखकर एक बारगी फायरकर्मी भी सहम गए। मगर बाद में धीरे धीरे उस पर काबू कर लिया गया। शहर की बासनी, नागौरी गेट, शास्त्रीनगर, रिको की दमकलों के साथ ही सेना की दमकल ने कई फेरों के बाद इस पर काबू कर लिया। एहतियात के तौर पर एक दमकल को वहां रखा गया है।

सालावास रोड पर पशु आहार संयंत्र के सामने स्थित ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में गुरूवार तड़क़े करीबन साढ़े तीन बजे लोगों ने आग की ऊंची लपटें उठती देखी। निकट ही स्थित फायर स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गई। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले रखा था। आग की विकरालता को देख अन्य स्टेशनों से पांच फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया। इसके बावजूद आग काबू में आने का नाम ही नहीं ले रही थी। सुबह तक आग काबू नहीं आने पर एयर फोर्स से मदद मांगी गई।

एयरफोर्स से आई फायर ब्रिगेड और अन्य फायर ब्रिगेड के फायरमैन ने सात घंटों तक कड़े प्रयास कर आग पर काबू पाया। हालांकि फैक्ट्री के मलबे से अभी तक धुआं उठ रहा है। एक फायर ब्रिगेड को मौके पर रोक कर रखा हुआ है। आग लगने के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। इस फैक्ट्री से हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को निर्यात किया जाता है। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में तैयार उत्पादों के अलावा भारी मात्रा में कच्चा माल भी रखा था। आग से फैक्ट्री को लाखों का नुकसान पहुंचा है। फैक्ट्री दो मंजिला परिसर में बनी थी। सीएफओ जयसिंह चौहान, एएफओ हेमराज शर्मा, फायरमैन प्रशांत सिंह, नागौरी गेट प्रभारी दलपत कलाल, शैलेंद्र सिंह, अरविंद आदि आग को काबू करने में सहयोग किया।