Doordrishti News Logo

झोपड़े में लगी भीषण आग,बकरियां और जेवरात जले

  • झोपड़ा जलकर नष्ट
  • परिवार बाहर गया हुआ था

जोधपुर,शहर के निकट झंवर के रोहड़ों की ढाणी में शुक्रवार को एक झोपड़े में भीषण आग लग गई। इससे वहां बंधी पांच बकरियां जलकर मर गई। जेवरात और घरेलु सामान पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। सरपंच प्रतिनिधि ने भी मौका मुआयना किया।

ये भी पढ़ें- गाड़ी में रखा ब्रीफकेस गुम हुआ, समाजसेवी को मिला

झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि बोरानाडा ग्राम पंचायत के रोहड़ों की ढाणी में रहने वाले पप्पूराम भील के झोपड़े में आग लगी थी। आग से झोपड़ा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। वहां पर बंधी पांच बकरियां भी आग की चपेट में आई और जलकर मर गई। चांदी के जेवरात बक्से सहित अन्य घरेलु सामान जल गया। पप्पूराम भील परिवार सहित बाहर था। उसने किसी पर संदेह नहीं जताया है। घटना की जानकारी पर सरपंच प्रतिनिधि बालाराम भी वहां पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews