एमजीएच की इमरजेंसी टायलेट में मिला भ्रूण

जोधपुर, पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े चिकित्सालय महात्मा गांधी अस्पताल के आपालकालीन कक्ष के शौचालय में एक भ्रूण पड़ा मिला। यह यहां किन परिस्थितियों में आया इस बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बारे में सरदापुरा थाने में मामला दर्ज करवया गया है।

थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि एमजीएच के इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में एक नवजात का भ्रूण पड़ा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। यह भ्रूण कब और कैसे पहुंचा इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। भ्रूण पुरूष जाति का प्रतीत हुआ है। फिलहाल घटना में पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध महिला का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews