मकान की प्रथम मंजिल पर तराई करते नीचे गिरा,मौत

जोधपुर,मकान की प्रथम मंजिल पर तराई करते नीचे गिरा,मौत।शहर के आकाशवाणी के पास जाटावास क्षेत्र में एक व्यक्ति मकान की प्रथम मंजिल पर तराई कर रहा था। अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने पर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। रिश्तेदार की तरफ से महामंदिर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – राउमा विद्यालय डोली के 6 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप

पुलिस ने बताया कि आकाशवाणी के पास गली में जाटावास क्षेत्र राधा कृष्ण मंदिर के पीछे रहने वाला 46 वर्षीय प्रदीप पुत्र घनश्याम बाड़मेरा अपने घर की प्रथम मंजिल पर तराई कर रहा था। तब अचानक से पैर फिसलने पर वह नीचे आ गिर गया और गंभीर से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके रिश्तेदार कार्तिक बाड़मेरा की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।