बाप पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
- 14 हजार पहले ही ले लिए
- जमीन तरमीम के लिए मांगी रिश्वत राशि
जोधपुर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार की सुबह जिले के बाप क्षेत्र के देदासरी गांव के पटवारी मोहनलाल पालीवाल को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। उसने यह रिश्वत राशि जमीन की तरमीम करने की एवज में मांगी थी। परिवादी से उसने बीस हजार रुपए की मांग की। इस मामले में वह चौदह हजार रुपए पहले ही ले चुका था।
एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि नूरे की भुर्ज का पटवारी मोहनलाल पालीवाल, जिसके पास देदासरी का अतिरिक्त चार्ज है, उसकी जमीन की तरमीम करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। उसने बताया कि कुल बीस हजार की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन होने के दौरान उसने कुछ रुपए लिए। परिवादी से वह चौदह हजार रुपए ले चुका था। शेष राशि लेने के लिए वह दबाव बना रहा था।
शनिवार सुबह भेजा रिश्वत राशि देने
एसीबी एएसपी राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी को पटवारी मोहनलाल के पास पांच हजार रुपए के साथ भेजा गया। पटवार भवन के निकट उसे पांच हजार रुपए देते ही पहले से वहां पर पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव के नेतृत्व में तैयार एक टीम ने उसे पकड़ लिया। उसकी जेब से रंग लगे पांच हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि पटवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके घर की भी अब तलाशी ली जा रही है। फिलहाल कोई विशेष जानकारी घर से नहीं मिली है। दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews