अवैध वसूली के लिए वृद्ध पर प्राणघातक हमला

जोधपुर,अवैध वसूली के लिए वृद्ध पर प्राणघातक हमला। शहर के निकट लूणी तहसील के दूदिया गांव में घर से खेत की तरफ ट्रेक्टर लेकर जा रहे एक वृद्ध पर युवक ने रास्ता रोककर अवैध वसूली करनी चाही। रुपए देने से इंकार किए जाने पर सरिया आदि से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध के हाथ पैर के साथ सिर पर चोट लग गया। उसे पहले लूणी फिर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – विधायक पंवार का अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदन

लूणी पुलिस ने बताया कि घटना में दूदिया निवासी महेंद्र कुमार पुत्र बीरमा राम पटेल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता बीरमा राम पटेल 23 अक्टूबर की देर शाम ट्रेक्टर लेकर खेत पर जा रहे थे। तब बीच रास्ते में समदड़ी का महावीर सिंह मिला और रुपयों की मांग करने लगा। रुपए देने से इंकार करने पर उसने सरिया आदि से हमला कर दिया। जिससे उसके पिता घायल हो गए। जिन्हें पहले लूणी फिर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया। उनका अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews