जोधपुर, जिले के बावड़ी उपखंड के जोइन्त्रा ग्राम के किसान पिछले 14 माह से ओलावृष्टि के दौरान तबाह हुई उनकी फसलों का मुआवजा लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। मुआवजा नही मिलने से हताश परेशान किसान मंगलवार को जोधपुर प्रशासन के पास गुहार लगाने पहुंचे।

किसानों का कहना था कि तत्कालीन पटवारी ने जो मुआवजे का रिकॉर्ड बनाया उस में गड़बड़ी कर दी जिसकी वजह से सैकड़ों की संख्या में किसान मुआवजे से वंचित रह गए। उन किसानों के खेत की नुकसान को पटवारी ने बहुत कम दर्शाया जबकि ऐसे लोगों को मुआवजा मिला जिनका नुकसान ही नहीं हुआ।

farmers-in-jodhpur-did-not-get-compensation-memorandum-submitted-to-district-collector

ग्रामीण जालम सिंह ने बताया कि ज्यादातर किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। बावड़ी उपखंड अधिकारी से भी मुलाकात की जिसमें उन्होंने बताया कि पटवारी ने जो रिपोर्ट बनाई थी उसमें खराबा कम बताया था।