कर्जमाफी की राहत से खिले किसानों के चेहरे

  • नोट गिनने की मशीन तक पहुंचा बैंक
  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर किसानों को मिली राहत – बैंक में उमड़ी भीड़

जोधपुर/जालौर(डीडीन्यूज), कर्जमाफी की राहत से खिले किसानों के चेहरे। राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा घोषित मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025- 26 प्रदेश भर में किसानों को राहत पहुंचाने में सफल हो रही है। जालौर सहित जोधपुर संभाग के जिलों में इसका प्रभाव स्पष्ट दिखाई देने लगा है।

बैंक में गूंजने लगी किसानों की आवाज
पिछले कई वर्षों बाद जालौर सहकारी भूमि विकास बैंक में इन दिनों किसानों की भारी आवाजाही देखी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लग रहे हैं। बैंक के कैश काउंटर पर इतनी व्यस्तता बढ़ गई है कि शीघ्र ही नोट गिनने की मशीन खरीदने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।

49 लाख की जमा राशि पर 1.10 करोड़ की राहत
20 मई, 2025 तक 95 ऋणी किसानों ने मात्र 49 लाख रुपये की नकद राशि जमा कराकर योजना के तहत 1.10 करोड़ रुपये की राहत प्राप्त की है। जिले में 5800 से अधिक किसान इस योजना के लिए पात्र हैं। राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए किसान बार-बार मुख्यमंत्री व सरकार का आभार जता रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में की थी ऐतिहासिक घोषणा
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च 2025 को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस योजना की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य ऋणग्रस्त किसानों को राहत देकर उन्हें फिर से आर्थिक मुख्यधारा में जोड़ना है। इस उद्देश्य हेतु 200 करोड़ रुपये का बजट राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

जोधपुर संभाग में 8200 किसानों पर 170 करोड़ का बकाया
जोधपुर संभाग के सात जिलों में कार्यरत जिला सहकारी भूमि विकास बैंकों में लगभग 8200 ऋणी किसानों पर 170 करोड़ रुपये अवधिपार बकाया है।यदि ये किसान 62 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान करते हैं,तो राज्य सरकार की ओर से 108 करोड़ रुपये की ब्याज राहत दी जाएगी।

जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी,तलाशी में कुछ नहीं मिला

पारदर्शिता से हो रहा है योजना का क्रियान्वयन
योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु इसे पोर्टल आधारित प्रणाली से जोड़ा गया है,जिससे प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। नियमित आधार पर राज्य,जिला और खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके,इसके लिए जानकारी अभियान भी चलाया जा रहा है।

सभी पात्र किसान तुरंत शाखा से संपर्क करें
सहकारी समितियां,जोधपुर खण्ड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्ज्वल ने सभी पात्र किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी नजदीकी शाखा में जाकर योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि राज्य भूमि विकास बैंक के अधिकारी व बैंक सचिव भी समय-समय पर किसानों से सीधे संपर्क कर योजना की जानकारी दे रहे हैं।