जोधपुर, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही बीजेपी ने राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। उन्होंने पूछा कि ये यात्रा किस आशीर्वाद के लिए निकली जबकि पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 को पार कर गयी, गैस सिलेंडर 850 का कीमत पर मिल रहा है, कोरोना की दूसरी लहर में देश की बुरी हालत हो गयी और चीन पाकिस्तान बॉर्डर पर आक्रमण कर रहे हैं।

देश में किसान नौजवान

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने मात्र का प्रयास है,जिसका अब बीजेपी से भरोसा उठ चुका है और आगामी दिनों में होने वाले देश के कई राज्यों के चुनावो में कांग्रेस पार्टी जीतेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में और देश में भी जहां भी किसानों का नुकसान हुआ है वहां की कांग्रेस सरकारें किसानों की मदद करेगी।

देश में किसान नौजवान

केन्द्र सरकार के रवैये से देश का किसान, आमजन और नौजवान पीडि़त और दु:खी है। पायलट दो दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान आज सुबह सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे और आज उन्होने जमकर भाजपा को कौसने के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व पर भी विश्वास व्यक्त किया।
सचिन ने कहा कि राज्य में बीजेपी ने ढाई सालों में कभी एक स्वस्थ विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई और सिर्फ पोस्टर वॉर और ये तय करने में लगी रही कि कौन बड़ा है और कौन छोटा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

किसान आंदोलन पर बोले

किसान आंदोलन का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज नए कृषि कानून को बने 9 माह हो गए और तभी से किसान आंदोलनरत हैं पर केंद्र सरकार उन्हें धमकाती है, जासूसी करवाती है, अरेस्ट करती है और उनका दमन करती है परंतु उनके साथ न्याय के लिए बात नहीं करती। यह सिर्फ उनकी जि़द है और जि़द लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। सरकार अपनी जिद छोड़ कर धरातल की आवाज़ सुने। उन्होने इस दौरान कांग्रेस पायलट पार्टी का दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्र हित और किसान हित में चाहती है कि ये कानून वापस लिए जाएं।

बीजेपी से जनता का मोहभंग

राज्य में पंचायत चुनावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि सभी 6 जिलों में कांग्रेस अधिकतम संख्या में अपने प्रधान और जिला प्रमुख बनाएगी क्योंकि बीजेपी से जनता का मोह भंग हो चुका है।
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस पर एआईसीसी पहले ही बोल चुकी है और अजय माकन इस पर अपना पक्ष रख चुके हैं। अब देखें आने वाले समय में क्या होता है। जातिगत जनगणना के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि जो आंकड़े वास्तविकता के धरातल पर सही हों और उनके आधार पर हम कानून बनाएंगे और काम करेंगे तो संविधान के दायरे से वंचित रह गए लोगों तक हम लाभ पहुंचा सकेंगे। हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि अंतिम छोर पर खड़े आदमी और परिवार का भला हो।

ये भी पढें – अदब व एहतराम के साथ घरों में ही अदा की गई फूल प्याले की रस्म

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews