Doordrishti News Logo

भूलवश कीटनाशक के सेवन से कृषक की मौत

जोधपुर,भूलवश कीटनाशक के सेवन से कृषक की मौत। शहर के निकट डांगियावास के खारीखुर्द गांव में खेत के कमरे में रखे कीटनाशक का भूल से एक कृषक ने सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए- शराब ठेके के पीछे जुआ खेलते छह लोग गिरफ्तार,16 हजार बरामद

डांगियावास पुलिस ने बताया कि मेघवालों का बास खारीखुर्द निवासी शिवलाल पुत्र कोजाराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई परसाराम ने खेत के कमरे में रखे कीटनाशक का भूल से सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews