परिजनों का प्रदर्शन एमजीएच मोर्चरी के बाहर रोका रास्ता

  • सड़क हादसे में युवक की मौत
  • आश्वासन के बाद शाम को धरना खत्म

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),परिजनों का प्रदर्शन एमजीएच मोर्चरी के बाहर रोका रास्ता। शहर के निकट गांगाणा फांटा के पास सोमवार देर शाम बाइक सवार दो युवकों को एक डंपर ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की तत्काल मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार जारी है।

इसे भी पढ़ें – मरुधर एक्सप्रेस 11 दिन और परिवर्तित समय से चलेगी

युवक की मौत को लेकर उसके परिजन,रिश्तेदार और समाज के लोगों ने आज एमजीएच मोर्चरी के बाहर सडक़ पर धरना देकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने आर्थिक मदद की मांग की। मृतक परिवार में इकलौता कमाने वाला था। परिजनों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग भी रखी। हालांकि दुर्घटना के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त करने के साथ उसके चालक को भी पकड़ लिया।

बोरानाडा पुलिस के अनुसार शंकर नगर सांगरिया निवासी गजेंद्र वैष्णव पुत्र रामचंद्र वैष्णव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका साला चांदपोल निवासी नरेश वैष्णव पुत्र मुरलीधर वैष्णव फोटोग्राफी का काम करता था। सोमवार शाम को अपनी बाइक पर परिचित के साथ गांगाणा फांटा से जा रहा था,तब एक डंपर ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसके साले नरेश की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि साथ वाला घायल हो गया। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मृतक के बहनोई गजेंद्र का कहना है कि मृतक अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला था। पिता भी बीमार हैं। परिजनों पर अब आर्थिक संकट आ गया है। परिजनों की तरफ से सुबह एमजीएच मोर्चरी के बाहर सडक़ जाम कर धरना दिया गया। उन्होंने उचित मुआवजे की मांग की। इधर रास्ता रोके जाने की जानकारी पर एसीपी पश्चिम छवि शर्मा, थाना अधिकारी जयकिशन सोनी आदि वहां पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। थानाधिकारी ने बताया कि डंपर चालक को पकड़ लिया गया है।

मुआवजे का मिला आश्वासन,धरना समाप्त 
उपखंड अधिकारी पंकज जैन ने मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन संतुष्ट हुए और उन्होंने शव लेने के लिए सहमति दे दी। वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार वर्मा और नरेश जोशी भी मौजूद थे। लोगों ने सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी को बुलाने की मांग की, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसको लेकर लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली।

You missed