फैक्ट्री से जब्त किए तीनों टैंकरों में मिले फर्जी नंबर प्लेट
- चार महिने पहले एक फैक्ट्री के बाहर से जप्त किए थे तीन टैंकर
- वाहनों की फिटनेस खत्म हो चुकी थी
- अब दो फर्म मालिकों पर केस दर्ज
जोधपुर,फैक्ट्री से जब्त किए तीनों टैंकरों में मिले फर्जी नंबर प्लेट।शहर की विवेक विहार पुलिस ने गत 26 जनवरी को सालावास गांव में एक फैक्ट्री के बाहर रेड देकर तीन टैंकरों को जब्त किया था। इन टैंकरों पर लगी नंबर प्लेट्स फर्जी पाई गई थी। बाद में उनके चेसिस नंबर आदि से पड़ताल की गई तो पता लगा कि दो फर्म मालिकों ने फैक्ट्री के बाहर इन टैंकरों को खड़ा करवाया था। जांच पड़ताल के बाद अब पुलिस ने दो फर्म मालिकों के खिलाफ विवेक विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया। जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – आरटीई में 10 मई तक कर सकते हैं आवेदन,लॉटरी 13 मई को
विवेक विहार थाने के एसआई लक्ष्मी के अनुसार 26 जनवरी 24 को पुलिस ने सालावास में एक फैक्ट्री धेनु सेठी डेयरी प्रोजेक्टर के बाहर से तीन टैंकरों को जब्त किया था। इन टैंकरों पर तब फर्जी नंबर प्लेट लगना प्रतीत हुआ। तीनों गाडिय़ों के नंबर रजिस्ट्रेशन एक समान थे। इस पर गहन जांच पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि यह टैंकर मैसर्स श्रीनाथ कृपा प्राईवेट लिमिटेड एवं श्रीनाथ कृपा फूडस प्राइवेट लिमिटेड फर्म के हैं, जिनके मालिक पीपाड़शहर का मुकेश चौहान एवं बीकानेर का शेरसिंह है।
इन लोगों द्वारा गाडिय़ों की फिटनेस जांच भी नहीं करवा रखी थी और फर्जी नंबर प्लेट्स से उसका उपयोग अथवा फैक्ट्री के बाहर खड़ा कर रखा था। एसआई लक्ष्मी ने मुकेश चौहान और शेरसिंह को नामजद करते हुए इनके खिलाफ विवेक विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews