7.50 लाख रुपए के नकली नोट जप्त,दो को पकड़ा
-मंडोर मंडी परिसर में दुकान के प्रथम तल पर डीएसटी पूर्व पुलिस की रेड
-लंबे समय से चल रहा था गोरखधंधा
-मंडी परिसर में ग्रामीणों का आना जाना रहने से आसानी से चल जाते नकली नोट
जोधपुर(डीडीन्यूज),7.50 लाख रुपए के नकली नोट जप्त,दो को पकड़ा। शहर के मंडोर कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित एक दुकान के ऊपर किराए पर रहने वाले दो व्यक्तियों से पुलिस ने करीब साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस को यहां से नकली नोट छापने का प्रिंटर,स्कैनर और नोट के लिए खास तरह के पेपर के पैकेट भी जब्त किए हैं।
डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव खुद मौके पर कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आया कि बाबूलाल प्रजापत और श्रवण व्यास नाम के शख्स नकली नोट छापने और इन्हें मार्केट में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने इनके बारे में छानबीन की और मंगलवार देर रात को मंडोर मंडी परिसर में एक दुकान के ऊपर बने किराए के कमरे पर दबिश दी।
डीएसटी पूर्व के प्रभारी श्यामलाल ने बताया कि पुलिस को तलाशी में यहां करीब साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट व अन्य सामग्री मिली है। इस पर पुलिस ने नकली नोट और इन्हें छापने में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस ने मौका स्थल से मूलत: नागौर जिला हाल बालसमंद तिराहा मगजी की घाटी निवासी श्रवण व्यास पुत्र राजेंद्र व्यास एवं नागौर हाल माता का थान निवासी बाबूलाल प्रजापत पुत्र हनुमानराम प्रजापत को पकड़ा है।
काफी दिनों से मिल रही थी सूचना, रैकी के बाद डाली रेड :-
डीएसटी पूर्व प्रभारी श्यामलाल ने बताया कि काफी दिनों से डीएसटी को मंडोर मंडी में नकली नोट छापने की सूचना मिल रही थी। उसके बाद सूचना पुख्ता करने के लिए पुलिस की तरफ से निगरानी रखी गई। मंगलवार को भी पुलिस ने पूरी निगरानी रखी और शाम को वहां रेड दी गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पांच पांच से की पंद्रह गड्डियां मिली :-
मौके से पुलिस को पांच पांच सौ की पंद्रह गड्डियां मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त कर सील चस्पा किया है। नकली नोट छापने को लेकर अब अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है। मंडी परिसर में ग्रामीणों का आनाजाना ज्यादा रहता है। ऐसे में उन्हें यह नोट चलाने में काफी आसानी हो जाती है।