बाजार में परिचित को देने आया था नकली नोट,पकड़ा गया

आरोपी से 52 सौ के नकली नोट मिले, पूछताछ जारी

जोधपुर, शहर के माता का थान इलाके में 80 फीट रोड चौराहा के समीप अपने परिचित को रूपए देने पहुंचे युवक के पास से जाली नोट बरामद हुए हैं। उसके पास से 52 सौ के नकली नोट मिले हैं, जो 100-100 रूपयों की शक्ल में थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दो दिन की अभिरक्षा में लिया है। नोट कब और किससे लेकर आया इस बारे में आरोपी से गहन पड़ताल की जा रही है। बड़े मामले का खुलासा हो सकता है। इसमें नोडल थाना सरदारपुरा में जाली नोट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

सबइंस्पेक्टर सलीम मोहम्मद ने बताया कि बिलाड़ा के चांदेलाव का रहन वाला कैलाश पुत्र कोजाराम मेघवाल अपने किसी परिचित को माता का थान स्थित 80 फीट रोड चौराहा के समीप रूपए देने पहुंचा था। पुलिस को सूचना मिली कि उसके पास में नकली नोट हैं। इस पर उसे दस्तयाब कर लिया गया। माता का थान के एएसआई भागुराम ने इस बारे में बाद में सरदारपुरा थाने में नकली नोट का प्रकरण दर्ज करवाया। एसआई सलीम मोहम्मद ने बताया कि कैलाश मेघवाल के पास से 52 सौ रूपए मिले। सभी नोट 100-100 के थे जो प्रथम दृष्टया ही नकली प्रतीत हुए। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की अभिरक्षा में लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews