जीवण माता मंदिर में फागोत्सव 2 मार्च को

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। जीवण माता मंदिर में फागोत्सव 2 मार्च को। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली की ओर से फागोत्सव का भव्य आयोजन रविवार 2 मार्च को जीवण माता मंदिर परिसर में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – आयुर्वेद विवि में शोध के लिए देह दान

इस अवसर पर भक्ति एवं उल्लास से परिपूर्ण कृष्ण होरी का विशेष आयोजन होगा,जिसमें श्रद्धालु पुष्प होरी का आनंद अनुभव करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे से होगा,जिसमें भजन-कीर्तन एवं होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर भगवान श्रीकृष्ण की होरी का आनंद लेंगे। शाम 6:30 बजे से सभी भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है। सत्संग मंडली ने सभी कायस्थ समाज के भक्तों से सपरिवार उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक एवं रंगारंग उत्सव का लाभ उठाने का आग्रह किया है।