Doordrishti News Logo

पत्नी पीहर में फैक्ट्री श्रमिक ने लगाया फंदा

जोधपुर,पत्नी पीहर में फैक्ट्री श्रमिक ने लगाया फंदा। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 15 में रहने वाले एक फैक्ट्री श्रमिक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी पिछले 10-15 दिन से पीहर में है। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। देर रात पुलिस मौका कार्रवाई में जुटी थी।

यह भी पढ़ें – अवैध पिस्टल के साथ एक और युवक गिरफ्तार

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि मूलत: आसोप हाल सेक्टर 15 में किराए पर रहने वाले 38 वर्षीय इंद्र कुमार शर्मा ने अपने घर में रविवार की देर रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने रस्सी से फंदा बनाया और पंखे के हुक में झूल गया। उसका ससुराल पोकरण में है और पत्नी 10-15 दिन से पीहर में है। वह फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसने आत्महत्या किस कारण की इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है।

घटना का पता उसके भाई को लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। शव को देर रात अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।