फैक्ट्री श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत

जोधपुर,फैक्ट्री श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत। शहर के बासनी द्वितीय चरण में रहने वाले एक फैक्ट्री श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी अचानक से तबीयत खराब होने से मौत होना बताया गया है। बासनी पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – लापरवाही को लेकर वन्यजीव प्रेमियों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर दिया धरना

बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: यूपी के गाजीपुर जिले के जमानिया थानान्तर्गत भुआल चक निवासी रामप्रकाश पुत्र सुर्दशन यादव ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि बासनी सैकेण्ड फैस में रहने वाले उसके भाई जयप्रकाश यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई। तब उसे उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद मेें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। वह यहां बासनी में एक फैक्ट्री में कार्यरत था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews