फैक्ट्री श्रमिक की रेल की चपेट में आने से मौत
जोधपुर,संजय कॉलोनी बासनी रेलवे ट्रेक के पास में शनिवार की रात एक फैक्ट्री श्रमिक रेल की चपेट मेें आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर भगत की कोठी पुलिस घटनास्थल पर पहुुंची और शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।
भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि जालोर जिले के सरवाना का रहने वाला 22 साल का लेखराज पुत्र दमाराम मेघवाल यहां जोधपुर में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह यहां फैक्ट्री के पास में ही रहता था।
शनिवार की रात को उसकी बासनी रेलवे ट्रेक संजय कॉलोनी के पास में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पास में मिले दस्तावेज से उसकी पहचान की गई। उसके पिता दमाराम ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी है। शव को रविवार को कार्रवाई कर सौंप दिया गया। उसने आत्महत्या की या रेल की चपेट मेें आया इस बारे में अग्रिम जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews