फैक्ट्री मालिक ने 60 लाख का डीजल भरवाया,रकम अब तक नहीं दी
जोधपुर,फैक्ट्री मालिक ने 60 लाख का डीजल भरवाया,रकम अब तक नहीं दी।शहर के बोरानाडा स्थित एक पेट्रोल पंप पर 60 लाख का डीजल उधारी में भरवाया गया। मगर जब रुपए देने की बात आई तो टामलटोल जवाब दिया गया। बदले में दो चेक दिए मगर रकम के अभाव में पीडि़त वह चेक भी नहीं लगा सका। बोरानाडा पुलिस ने इसमें अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – दिवंगत छात्रनेता भोमसिंह की पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि एचपी पेट्रोल पंप के संचालक गिरीश गुप्ता की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बोरानाडा में फैक्ट्री चलाने वाले नरेश जीरावला ने वर्ष 2021 में संपर्क कर बताया कि वह फैक्ट्री चलाता है और उसके लिए डीजल की प्रतिदिन आवश्यकता रहती है। इस पर उसने पंप से उधार में डीजल भरवाने की बात की और रकम को एक साथ देना बताया। परिवादी के अनुसार एचपी पेट्रोल बोरानाडा की प्रोपराइटर उसकी पत्नी है। आरोपी नरेश जीरावाला की तरफ से वर्ष 2021 से लेकर अब तक यानी 2023 तक तकरीबन 60 लाख का डीजल उधारी में भरवाया गया। मगर जब रकम मांगने की बात आई तो वह टालमटोल जवाब देना लगे। बाद में उसने दो चेक 30-30 लाख के दिए और कहा कि दो माह बाद लगा देना। मगर बाद में जब बात की तो वह खाते में रुपए नहीं होने की बात कहकर मुकर गया। बोरानाडा पुलिस ने परिवादी गिरिश गुप्ता की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
