फैक्ट्री में सैंधमारी,कीमती पार्टस और मशीनरी गायब
जोधपुर,फैक्ट्री में सैंधमारी,कीमती पार्टस और मशीनरी गायब। फैक्ट्री में सैंधमारी करके कीमती सामान चुराकर ले जाने का मुकदमा बोरानाडा थाने में दर्ज कराया गया।
यह भी पढ़ें – स्कूल व्याख्याता को पहले धमका कर पर्स लूटा,फिर किया चाकू से हमला
बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में बोहरा एंटरप्राईवेज रिको तृतीय फेस बोरानाडा के मालिक एक मीनार मस्जिद के पास रहने वाले श्याम लाल बोहरा पुत्र अमरलाल बोहरा ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने बोरानाड़ा में स्थित उसकी फैक्ट्री के ताले तोडक़र अन्दर घुसे और वहां पर अर्ध निर्मित पार्टस और मशीनरी हजारों रुपयेे की चुराकर ले गये।