निजी अस्पताल के सहयोग से शिविर में 75 वाहन चालकों का नेत्र जांच
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महिना
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),निजी अस्पताल के सहयोग से शिविर में 75 वाहन चालकों का नेत्र जांच।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जोधपुर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस द्वारा एक निजी अस्पताल के सहयोग से जोधपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बासनी में व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) शालिनी राज ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार डीसीपी मुख्यालय एवं यातायात शहीन सी के सुपरविजन में एसीपी रविन्द्र बोथरा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 व्यवसायिक वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई। आवश्यकतानुसार वाहन चालकों के नि:शुल्क चश्मे जोधपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा बनाकर दिए जाएंगे।
फर्जी तरीके से जमीन बेचान करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
शिविर के दौरान पुलिस निरीक्षक यातायात सुभाषचन्द्र विश्नोई,हैड कांस्टेबल हनुमानसिंह,बासनी थाना के बीट प्रभारी,जोधपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रणवीरसिंह बैस,सचिव प्रवीण कुमार कुम्भट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
