Doordrishti News Logo

बैंक में लोन दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठे

साइबर ठगी का शिकार बना पांच लाख का लेन देन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बैंक में लोन दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठे।निकटवर्ती मथानिया के रामपुरा भाटियान के एक युवक को बैंक से लोन दिलाने के नाम पर पहले उससे रुपए ऐंठ लिए गए। बाद में परिचित ने उसके खाते के बैंक डायरी व दस्तावेज का गलत उपयोग कर पांच लाख का लेन देन कर डाला। पुलिस ने आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। साइबर क्राइम के तहत जांच की जा रही है।

एआई से बनाई आपत्तिजनक फोटो वीडियो,वायरल किया

मथानिया पुलिस ने बताया कि सांभर बेरा रामपुरा भाटियान के प्रेमाराम पुत्र रघुवीर के साथ यह फ्रॉड हुआ। उसके एक परिचित जीतू उर्फ जितेंद्र ने उसे गत साल नवंबर में बैंक में लोन दिलाने के बहाने साथ लेकर गया। बाद में लोन का झांसा देकर उससे दस हजार रूपए ऐंठने के साथ उसके बैंक दस्तावेजों से साइबर फ्रॉड करते हुए पांच लाख का ट्रांजेक्शन कर लिया। पीडि़त को इतनी बड़ी राशि के लेनदेन का पता लगने पर अब मथानिया थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रिम जांच आरंभ की है।