Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के खेमें का कुआं सुभाष नगर रोड के मोड़ पर चाय केबिन पर एक व्यक्ति ने केबिन संचालक से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की और रूपए लेकर भाग गया। जिसे पीछाकर पकड़ा। पकड़ा गया शख्स पाली जिला पुलिस का सिपाही निकला। शास्त्री नगर पुलिस ने उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति ने खेमे का कुआं सुभाष नगर रोड स्थित एक चाय के केबिन संचालक से अभद्र व्यवहार करते हुए धक्कामुक्की की। फिर मारपीट करते हुए वहां से रूपए लेकर भाग गया।

इस पर वहां पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में इस व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ा गया शख्स पाली जिला पुलिस का सिपाही अनिल कुमार गोदारा निकला। जो वर्दी में भी था। इससे पहले भी वह ऐसी करतूत कर चुका है। शास्त्रीनगर पुलिस ने उसे शांतिभंग में हिरासत में ले लिया। अनिल कुमार गोदारा मूल रूप से लूणी के फींच गांव का रहने वाला है।

>>>एटीएम लूट प्रयास का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे