मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार

मौलाना यूनिवर्सिटी में सेन्टर फाॅर एक्सीलेंस के लिए 15 करोड़ की घोषणा

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को जारी बजट में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में सामाजिक समरसता एवं रिसर्च के लिए ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद सेन्टर फाॅर एक्सीलेंस‘ की स्थापना के लिए 15 करोड़ की घोषणा की गई। यह दिन सोसायटी के लिए गौरवमयी था। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि इस खुशी को यादगार बनाने एवं सभी के साथ साझा करने के मकसद से कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद परिसर में मारवाड़ समस्त मुस्लिम समाज की ओर से एक विशाल बैनर एवं हाथों में कौम के नाम की तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिली शुक्रिया व आभार प्रदर्शित किया गया।

सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर ने बताया कि प्रतिकात्मक रूप से मुख्यमंत्री को दिये गये आभार के इस कार्यक्रम में कौम नागौरी तेलियान, कौम कुरैशीयान, कौम नागौरी सिलावटान, कौम मंसूरी पिंजारान, कौम शेख नीलगर (धोबी) समाज, कौम चैबदारान, कौम शेख सय्यद मुगल पठान,कौम मेवाफरोशान, कौम खैरादियान,कौम बंदूकिया लौहार,कौम कांटेवाले लौहारान,कौम मुस्लिम सिंधी समाज, कौम अब्बासियान,कौम जुलाहा अंसारी,कौम सौदागर अन्सारी समाज, कौम कायमखानी,कौम चडवा चुंदडीगर, कौम खलीफा(नाई), कौम मारवाड़ घोसी, कौम फारूकी व उस्मानी समाज से जुड़े प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

सोसायटी सचिव निसार अहमद खिलजी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्य रूप से वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शौकत अंसारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर अय्यूब खां, नेता प्रतिपक्ष दक्षिण निगम गणपत सिंह चौहान, सोसायटी के कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, सदस्य हाजी मोहम्मद इस्माईल, हाजी मोहम्मद इस्हाक, मनोनित पार्षद छोटू उस्ताद, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, बरकत खान नसरानी,कय्यूम लोदी, पार्षद निसार अहमद गेंद, पार्षद रमजान, रफीक अंसारी,पार्षद एडवोकेट असलम खान,पार्षद जाफरान,पूर्व पार्षद फरजाना चौहान, हाजी मोहम्मद इस्हाक,अब्दुल वहीद बैलिम,अब्दुल रशीद अंसारी,आरिफ कुरैशी,मोहम्मद साकिर,मोहम्मद शहजाद,अब्दुल शकूर घोसी,शमसूद्दीन चुंदडीगर, अख्तर हुसैन,उस्ताद यासीन मोहम्मद, जाकिर हुसैन एटूजेड,मोहम्मद आबिद,मोहम्मद रमजान,मोहम्मद सुब्हान,इकरामुद्दीन अब्बासी,रऊफ ठेकेदार अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, उमर फारूक राजावात,अहमद हुसेन भूरट,एडवोकेट शहादत अली, मोहम्मद शफी,सुलेमान मोदी,पठान खान मेहर,एहसान दरबार, अब्दुल रहीम सांखला,कलीम खान कायमखानी,अतीक सिद्दीकी,अनीस अहमद खिलजी,बरकतुल्लाह खान, स्नाउल्लाह,जावेद हुसैन,अताउल्लाह फारूकी, मोहम्मद सादिक फारूकी, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अनवर अली खान, एडवाइजर कर्नल इदरिस खान, डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन सहित कई शिक्षकगण भी मौजूद थे। अंत में यूनिवर्सिटी की तरक्की, कौमी एकता, सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा व देश की खुशहाली की दुआ की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews