विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लगाई प्रदर्शनी,किया सम्मान

जोधपुर,जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी व ईस्टर्न फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर महिला महाविद्यालय के सभागार में फोटो व आर्ट प्रदर्शनी लगाई गई तथा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई लोगों का सम्मान भी किया गया।

विधायक मनीषा पंवार के मुख्य आतिथ्य में हुए इस समारोह की अध्यक्षता राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,फोटोग्राफर शिवजी जोशी,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास व पूर्व उपनिदेशक जनसंपर्क आनंदराज व्यास ने की। समारोह में साहित्यकार पद्मजा शर्मा,चित्रकार लालसिंह भाटी,रंगकर्मी प्रमोद वैष्णव, कार्टूनिस्ट अभिषेक तिवारी,पत्रकार मिश्रीलाल पंवार,न्यूरो सर्जन डॉ शैलेश थानवी,मेल नर्स अपूर्वा अरविंद,नर्स कुसुम छगानी,लक्ष्मीकांत पुरोहित,दुर्गा परिहार को सम्मानित किया गया।इसके अलावा चित्रकार अवार्ड,मेरिट अवार्ड आदि भी दिए गए। ईस्टर्न फाउंडेश संस्था के प्रदिप्ता दास को भी समानित किया गया। आरंभ में सर्वेश जोशी ने स्वागत एवं अध्यक्ष रामजी व्यास ने आभार व्यक्त किया।संचालन प्रमोद सिंघल ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews