Executive committee of Gaur Banjara Samaj formed

गौर बंजारा समाज की कार्यकारिणी गठित

जोधपुर,गौर बंजारा समाज की कार्यकारिणी गठित।जोधपुर शहर में रविवार को गौर बंजारा समाज की कार्यकारिणी घोषित की गई।

यह भी पढ़ें – आईएल-6 बायोमार्कर से फेफड़ों की सूजन का पता चला-डॉ. कच्छावा

गठित कार्यकारिणी में सर्व सहमति से अध्यक्ष महेंद्र,उपाध्यक्ष राकेश और महामंत्री देवीलाल को चुना गया।अंत में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।