गौर बंजारा समाज की कार्यकारिणी गठित
जोधपुर,गौर बंजारा समाज की कार्यकारिणी गठित।जोधपुर शहर में रविवार को गौर बंजारा समाज की कार्यकारिणी घोषित की गई।
यह भी पढ़ें – आईएल-6 बायोमार्कर से फेफड़ों की सूजन का पता चला-डॉ. कच्छावा
गठित कार्यकारिणी में सर्व सहमति से अध्यक्ष महेंद्र,उपाध्यक्ष राकेश और महामंत्री देवीलाल को चुना गया।अंत में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।