Doordrishti News Logo

रक्त की एकएक बूंद मानव जीवन के लिए अनमोल-पटेल

संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री ने जेएनवीयू पुराना परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में की शिरकत

जोधपुर,रक्त की एकएक बूंद मानव जीवन के लिए अनमोल-पटेल। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर में स्व.भोम सिंह खारा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्व.भोम सिंह खारा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें – ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता शिविर

इस अवसर पर पटेल ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाला व्यक्ति महादानी है। उन्होंने कहा रक्तदान शिविर के माध्यम से युवाओं ने समाज को सकारात्मक संदेश दिया है कि रक्त की एक-एक बूंद मानव जीवन के लिए अनमोल है।

अधिकाधिक रक्तदान करें
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि रक्तदान न केवल नया जीवन देता है बल्कि सामाजिक संबंधों में मधुरता आती है। उन्होंने कहा आपका रक्त किसी की शिराओं में जिंदगी बनकर दौड़ेगा। हम सभी अधिकाधिक रक्तदान कर लाखों लोगों के जीवन को बचा सकते हैं।

ये थे उपस्थित
इस दौरान खिंवराज जांगिड़,अशोक पटेल, जितेन्द्र सिंह भांडू,महेन्द्र सिंह बेरू सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts: