पर्यावरण प्रेमियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

जोधपुर(डीडीन्यूज),पर्यावरण प्रेमियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना। शहर में शुक्रवार को झालामंड रोड स्थित वन भवन में बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाईगर फोर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया और प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद के नेतृत्व में बिलाड़ा रेंज के बाला कृष्ण मृग शिकार प्रकरण में क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा गैर जिम्मेदाराना व लापरवाही पूर्ण अनुसंधान करने, रेंजर द्वारा उल्टा परिवादी को धमकाने,पश्चिम राजस्थान में विभिन्न खातेदारी भूमि से सोलर प्लांट व अनार की खेती के नाम पर राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई के विरोध कर रहे थे।

यह भी पढ़िए – आफरी में भारतीय वन सेवा अधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

उन्होंने पिछले 70 वर्ष पूर्व बने काश्तकारी अधिनियम 1955 के तहत जुर्माना राशि प्रति पेड़ 100 रुपए से बढ़ाकर 1,00000 रुपए करने तथा पेड़ कटाई पर मुकदमा दर्ज कर गैर जमानती वन अपराध घोषित करने, वन्यजीव उड़नदस्ता जोधपुर को वन्यजीव अपराध के संबंध पुनः अधिकार क्षेत्र करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक धरना देकर तक प्रदर्शन किया।

जोधपुर वन विभाग की निष्क्रिय कार्यशैली व दोषी अधिकारियों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान बिलाड़ा रेंजर को हटाने की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले पांच दिन में ठोस कार्रवाई नहीं हुई,तो जोधपुर वन भवन में अनिश्चितकालीन धरना व अनशन करने की चेतावनी दी है। बिश्नोई टाईगर फोर्स पर्यावरण संस्थान ने मुख्य वन संरक्षक जोधपुर वन्यजीव प्रभाग आशुतोष ओझा को ज्ञापन सौंपा।

प्रर्दशन के दौरान बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद, लाम्बा के सरपंच घेवरराम बिश्नोई, संस्थान के प्रदेश संगठन महामंत्री उदाराम गोदारा,महासचिव बलवीर सिंह बाबल,प्रदेश सचिव लिखमाराम लोहमरोड,जोधपुर जिला सचिव इन्द्रजीत गीला,जिला उपाध्यक्ष भजन हिंगोली,बिलाड़ा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल लाम्बा,लूणी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खोत,कोषाध्यक्ष रामसुख बोला,जीयाराम सारण, करनाराम लाम्बा,देवीलाल लोल, जगदीश बिश्नोई,एडवोकेट दीनदयाल बाबल,चोखाराम भवाद, माधव लोल,भाजपा केरु मंडल मंत्री कैलाश बिश्नोई,प्रमोद बेरु,अनिल सारण,मोहन सारण,रामस्वरूप लाम्बा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए