Doordrishti News Logo

योग शिविर में प्रताप जयंती पर पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

जोधपुर,योग शिविर में प्रताप जयंती पर पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित 16 सेक्टर मे चल रहे निशुल्क योग शिविर में प्राणी व पर्यावरण सरक्षण संस्थान जोधपुर द्वारा आज समाज सेवी डॉ जगदीश कंसारा और रमेश झमनानी के सहयोग से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता में सौ से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें – नागादड़ी में सर्च अभियान जारी

प्रतियोगिता में 5 से 12 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया और चित्र बनाए, प्रतिभागियों को कलर,पेंसिल,रबड़, पैन समिति द्वारा उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजेंद्र पालीवाल,योग गुरु रेखा पंवार, अंतराष्ट्रीय योग समिति जोधपुर के प्रमुख गजेंद्र उपस्थित थे। इनका स्वागत मनोज बिस्सा ने किया व राजेंद्र जी पालीवाल का स्वागत विनोद गुलेच्छा ने किया।

यह भी पढ़ें – ग्रामीण पुलिस ने वांटेड 15 लोगों की सूची जारी की,1.15 लाख का इनाम घोषित

कार्यक्रम में योग शिविर के कार्यकर्ता महेंद्र प्रकाश माथुर,अमिता, दिनेश रंगा,गौरी शंकर माथुर,पिंकी माथुर, पार्षद विक्रम सिंह,समाज सेवी हरीश देवनानी,शिक्षिका गायत्री,पायल जाननीय,एनपी माथुर,हर्षित रूप राय,राजेश अरोड़ा,राजेश रूप राय, प्रकाशवाती गौड़,मंशा गौड़,रिया, कोमल,मोनिका,मनीषा, लीला, मोनिका मौजूद थे। सभी ने प्रताप जयंती के उपलक्ष में श्रदा सुमन अर्पित किए।

Related posts: