Ensure timely implementation of budget announcements- Rawat

बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-रावत

जल संसाधन मंत्री ने ली विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

जोधपुर,बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-रावत। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा कर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें – घरों की बाहर खड़ी कई कारों के शीशे फोड़े

जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा बजट घोषणाओं सहित सभी परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

विभिन्न परियोजनाओं की हुई समीक्षा
बैठक में सेई नदी पर बांध निर्माण कार्य,सालगांव बांध निर्माण,बिलिया आरडब्लूआर एवं बतीसा नाला एमआईपी,राजीकावास बांध परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। जंवाई बांध से जोधपुर फीडर नहर जीर्णोद्धार,जोजड़ी नदी पुनरुद्धार की डीपीआर,गुढ़ामालानी नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण, अरणियाली लिफ्ट माइनर एवं फूटिया बांध जीर्णोधार सहित बजट घोषणाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हुई।

ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता (जोधपुर सर्किल) रिनेश सिंघवी, अधीक्षण अभियंता (पाली) एनआर रोत,अधीक्षण अभियंता (जोधपुर जोन) प्रहलाद राय खोईवाल, अधिशासी अभियन्ता धर्मेश एवं ओंकार बैरवा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।