छोटे भाई से रंजिश,बड़े पर हमला
रात दो बजे युवकों ने किया हमला
जोधपुर,छोटे भाई से रंजिश,बड़े पर हमला।शहर के देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र मसूरिया शांति नगर में सोमवार- मंगलवार की देर रात दो बजे एक युवक पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – तीन विभाग की टीम ने मिल कर किया स्लिप डिस्क का छाती के रास्ते जटिल ऑपरेशन
घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश मेें जुटी है। छोटे भाई के साथ रंजिश के चलते उसके बड़े भाई पर हमला होना सामने आया है। देवनागर थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि मामले में शांति नगर मसूरिया निवासी विकास पुत्र विजेंद्र कुमार वाल्मिकी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट में बताया कि 14 अक्टूबर की रात 2 बजे के करीब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तब विजय जांगिड़,कमलेश सुथार,संदीप सहित चार-पांच युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में विकास के शरीर पर चोट आई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित विकास ने बताया कि उस पर हमला करने वाले आरोपी विजय जांगिड व अन्य युवकों से कुछ दिन पहले उसके छोटे भाई का झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों का राजीनामा भी हो गया था।इसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।