मोदी @20 के तहत जोधपुर में होगा प्रबुद्धजन सम्मेलन

  • केन्द्रीय कृषि मंत्री एनएस तौमर होंगे मुख्य वक्ता
  • अध्यक्षता करेंगे केन्द्रीय मंत्री शेखावत

जोधपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक के कार्यकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रबुद्धजन नागरिकों एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से MODI@20 के तहत प्रबुद्धजन सम्मेलन रविवार 28 अगस्त को जोधपुर एम्स के सभागार में शाम साढ़े चार बजे से आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को जोधपुर इण्डस्ट्रीय एसोएिशन के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक एनके जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम संयोजक एनके जैन ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री पद के राजनैतिक कार्यकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में MODI@20 के निमित पूरे देश में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जोधपुर में भी प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन 28 अगस्त को सायं 4.30 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर एम्स के सभागार में किया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तौमर मुख्य वक्ता होंगे। जोधपुर सांसद केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के सानिध्य आयोजित होने वाले इस प्रबुद्धजन सम्मेलन के सफल आयोजन की तैयारियों को आज अपराह्न बाद भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में सर्किट हाउस में विशेष प्रबुद्धजन की बैठक हुई।

बैठक में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से जुड़े और सम्मेलन की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया और आयोजन समिति को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने देशभर में हो रहे इन सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताया और उद्देश्य से अवगत कराया।

कार्यक्रम संयोजक एनके जैन ने बताया कि प्रबुद्धजन सम्मेलन मोदी सरकार के राजनैतिक कार्यकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में MODI@20 में प्रस्तावित इस सम्मेलन में उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता,डाक्टर,समाजसेवी, शिक्षक,सीए,इंजीनियर,सामाजिक क्षेत्र में जनहितार्थ उत्कृष कार्य करने वाले लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं को इस प्रबुद्धजन सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राज्यसभा राजेन्द्र गहलोत, भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश संयोजक MODI@20 कार्यक्रम वासुदेव देवनानी मौजूद रहेंगे।

सर्किट हाउस में तैयारियों को लेकर आयोजित इस बैठक में दक्षिण महा पौर वनिता सेठ, शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी,देहात अध्यक्ष जगराम विश्नोई,विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डा.रामगोयल,आरपीएसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.शिवसिंह राठौड़,लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महावीर चौपड़ा,जेएनवीयू के प्रो कैलाश डागा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक सागर जोशी,बार काउंसिल ऑफ राजस्थान से राजेश पंवार,सिटीजन सोसायटी एज्युकेशन के महासचिव किशन गोपाल जोशी, वरिष्ठ चिकित्सक डा.गुलाम अली कामदार,परीक्षित सिंह चम्पावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवराज बोहरा,जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल,राष्ट्रीय महासम्पर्क अभियान के सह-संयोजक जयंत सांखला, भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया,भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया बैठक में उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews