मेहनत व लगन से शिक्षा प्राप्त कर परिवार व देश का नाम रोशन करें- रियाज खान
- स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खिले
- राज्य सरकार की पहल पर आरएससीआईटी कोर्स में अब छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश
जोधपुर,मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर एवं समाजसेवी रियाज खान द्वारा गुरुवार को जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी का वितरण किया गया। मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान मुन्ना व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि आयत कोचिंग एण्ड कम्प्यूटर सेन्टर सिन्धी मुस्लिम बस्ती,मसूरिया बस्ती में गुरुवार को भी बच्चों कलर स्केज, कापियों व स्टेशनरी का वितरण समाजसेवी रियाज खान महाराजा बैण्ड व मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर रियाज खान बच्चों को कहा कि मेहनत व लगन से शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार व देश का नाम रोशन करें।
ये भी पढ़ें- NCC Rank Ceremony : 4 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी की रैंक सेरेमनी में झलका उत्साह
आयत कोचिंग एण्ड कम्पयूटर सेन्टर के संचालक आसिफ खान ने बताया कि अब राजस्थान सरकार द्वारा आरएससीआईटी कोर्स में छात्राओं के साथ-साथ छात्रों को भी नि:शुल्क प्रवेश सीआईटी के तहत प्रारम्भ कर दिया है। आज आरएससीआईटी कोर्स नि:शुल्क पहला बैच शुरू कर दिया गया।
इस दौरान समाजसेवी रियाज खान,आसिफ खान,मिशन कौमी एकता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान मुन्ना,मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद, मेहरूनिशा सिलावट, विद्यालय स्टॉफ जीतुराम चौधरी संचालक,गुलाम मुस्तफा,सुल्तान, सानिया,जाहिर,जोया,हकीम मारवाड पार्षद,शबनम,सदब मेहर, गुल्फाम खान,अर्चना बानों,शिव रतन,शाकिर खान सहित कई नागरिक उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews