अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
जोधपुर,अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित।जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में विधि संकाय के अकादमिक क्लब द्वारा गुरुवार को अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद- विवाद प्रतियोगिता का विषय “Dehumanizing Justice:The Danger of Al in the Judiciary” था।
यह भी पढ़ें – कायलाना झील में डूबने से अधेड़ की मौत,लोग बचाने को दौड़े
विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. सुनील असोपा ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ.शीतल प्रसाद मीना व मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.डॉ मधुसूदन राजपुरोहित एवं अधिवक्ता राज. हाई कोर्ट जुबिन मेहता ने अपने विचारों और अनुभव द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को न्याय प्रणाली में एआई के खतरे के बारे में सावचेत किया।
यह कार्यक्रम सत्र 2024-25 का पहला कार्यक्रम सुनिश्चित कराया। कुल 15 छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विषय के पक्ष में प्रथम स्थान सोमेश सांखला व विपक्ष में अनिरुद्ध सोनी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अकादमीक क्लब के समस्त आयोजन समिति के छात्र-छात्राओं ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया।
त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की उत्तर कुंजी जारी
सत्र 2024-2025 में विधि संकाय के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 04 अगस्त 2024 को आयोजित करवाई गई थी,जिसकी उत्तर कुंजी (Answer Key) आज 8 अगस्त को जारी कर दी गई है। आवेदक 10 अगस्त 2024 तक उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उत्तर कुंजी (Answer Key) विश्वविद्यालय की बेबसाईट jnvuiums.in पर उपलब्ध है।
पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी
सत्र 2024-2025 में विधि संकाय के पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई 2024 को आयोजित करवाई गई थी। जिसका परिणाम रोल नम्बर एवं रैंक अनुसार आज जारी कर दिया गया है जो विश्वविद्यालय की बेबसाईट jnvuiums.in पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – 51 लाख के 182 मोबाइल बरामद, परिवादियों को लौटाने लगे
पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया 16 एवं 17 अगस्त 2024 से की जाएगी जिसकी विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की बेबसाईट पर शीघ्र ही जारी की जाएगी।