Engineers have an important contribution in nation building- Gaj Singh

इंजीनियर्स का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान-गज सिंह

जोधपुर,इंजीनियर्स का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान-गज सिंह। दी इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया जोधपुर लोकल सेन्टर एवं सतीश कुंती गोयल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इंजीनियर्स भवन में 57 वां इंजीनियर्स डे समारोह पूर्वक मनाया गया।

यह भी पढ़ें – अहिंसा और अनेकांतवाद जैन दर्शन के प्राणभुत तत्व है-जिनेन्द्रमुनि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गज सिंह ने कहा इंजीनियर्स की क्रिएटिविटी डिजाइन व इनोवेशनस राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अध्यक्षता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के डायरेक्टर प्रो.अविनाश कुमार अग्रवाल ने की।इस अवसर पर मुख्य वक्ता भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के पूर्व, डायरेक्टर राधेश्याम सोनी ने प्रो. एससी गोयल मेमोरियल लेक्चर प्रस्तुत किया। उन्होने नियूक्लीयर रेडीएशन के सोसाईटल व एनवायरमेंटल बेनीफीटस पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर नवनिर्मित प्रो.जीके अग्रवाल ओडिटोरियम,प्रो.एसएन गोयल कोंफ्रेंस हाल तथा ई.सुरेश मोदी कांफ्रेंस हाल का उद्धाटन मुख्य अतिथि गज सिंह ने किया। मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया जोधपुर लोकल सेन्टर के चैयरमेन ईं.एमएम अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया।

ई.हरीश ख्यानी ने भारत रत्न सर एम विश्वैश्वररैया का जीवन परिचय दिया। इंजिनियर्स डे की थीम ड्रायविंग ससटेंनेबिलिटी विथ इंजीनियरिंग सोल्यूसन एंब्रेसिंग दी लेटेस्ट एआई ड्रीवन टेक्नोलोजी के बारे में ई.अभिषेक आर्य ने विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षीय उदबोधन में आईआईटी जोधपुर के डायरेक्टर प्रो.अविनाश कुमार अग्रवाल ने आईआईटी जोधपुर द्वारा की जा रही रिसर्च सम्बंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा की जोधपुर आईआईटी वर्तमान में 28वी रेंक पर है जिसे आगामी पांच वर्षा में टाॅप 5 में लाने का सपना है।

कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डाॅ. आनंद गोयल व इंजिनियर अरूण गोयल का आभार जताते हुए सतीष कुंती गोयल मेमारियल लेक्चर के लिए राधेश्याम सोनी को सम्मानित किया। प्रो.एके अग्रवाल ने इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षे़त्र में दी जाने वाले सतीष कुंती गोयल मेमारियल स्कालरशिप,अवार्ड, सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब व पानी की प्याऊ बनवाई है। अन्त में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया जोधपुर लोकल सेन्टर के मानद सचिव ई.रेश्म राम हुडा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन चेतना व मुरलीधर ने किया।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025