• इंजीनियरिंग व वाणिज्य विभाग जीते
  • अंतर विभाग रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में यहां रेलवे स्टेडियम पर आयोजित अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को इंजीनियरिंग और वाणिज्य विभाग ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मंडल खेलकूद अधिकारी रवि मीणा ने बताया कि मंगलवार को पहले मैच में भंडार विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 39 रन बनाए जिसके जवाब में इंजीनियरिंग ब्रांच ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता के दूसरे मैच में संकेत एवं दूरसंचार विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जितेंद्र 24 और अविनाश 21 के सहयोग से 112 रन बनाए वाणिज्य विभाग की ओर से प्रदीप और मोहम्मद वासिद ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में वाणिज्य विभाग की टीम ने चार विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बुधवार को इंजीनियरिंग व यांत्रिक तथा दूसरा वाणिज्य एवं विद्युत विभाग के बीच खेला जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews