एम्स नर्सेज के समर्थन में उतरा कर्मचारी संगठन, आंदोलन जारी

जोधपुर, शहर के एम्स अस्पताल में नर्सेज द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। इनके समर्थन में अब कर्मचारी संगठन भी उतर आया है।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया व राजस्थान नर्सिंग  एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पीयूष ज्ञानी ने बताया कि एम्स अस्पताल में आंदोलन कर रहे नर्सेस कर्मचारियों  की मांग जायज है। एम्स प्रशासन द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए नर्सिंग कर्मचारियों पर अलोकतांत्रिक व्यवहार किया जा रहा है एवं उनकी उचित मांगों को नहीं माना जा रहा है, जिसका कर्मचारी महासंघ घोर विरोध करता है।

कर्मचारी महासंघ और नर्सिंग कर्मचारियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि एम्स अस्पताल में आंदोलन कर रहे नर्सेज कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन करेगा एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा, एम्स प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए इनकी मांगों पर विचार नहीं करना यह लोकतंत्र की हत्या है। एम्स प्रशासन इनके साथ वार्ता कर शीघ्र ही इनकी मांगों को मान ले। अन्यथा कर्मचारी महासंघ इनकी समर्थन में उग्र आंदोलन करेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews