एमजीएच की पार्किंग में कर्मचारियों को पीटा
- मृतक बच्चे के परिजन पार्किंग में उलझे
- भीतरी शहर में बच्चे के सुसाइड की घटना से आहत परिजन का गुस्सा बिफरा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एमजीएच की पार्किंग में कर्मचारियों को पीटा।शहर के भीतरी क्षेत्र में बुधवार को 14 साल के एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया था। उसके परिजन और रिश्तेदार यहां एमजीएच आए और गाड़ी को पार्किंग में खड़ा कर चले गए। वापिस लौटे तब पार्किंग में कार्यरत दो कर्मचारियों से बोलचाल हो गई। बाद में 20-25 युवक वहां आए और कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया। घटना को लेकर सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई है।
युवक और युवती एक दूसरे को चांटे मारते दिखे
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि शहर के अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले 14 साल के एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया था। जिस पर उसके परिजन और रिश्तेदार आदि एमजीएच पहुंचे थे। यहां पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर चले गए। यहां पार्किंग के चार ठेके हो रखे हैं। कुछ देर बाद एक परिजन गाड़ी लेने पार्किंग पर आया और गाड़ी ले जाने की बात कहने लगा। तब पार्किंग में कार्यरत व्यक्ति ने कहा कि गाड़ी यहां पर नहीं है दूसरी पार्किंग में होगी,वहां से ले लो। इस बात को लेकर विवाद हुआ था।
बाद में विवाद करने वाला परिजन अपने साथ 15-20 लडक़ों को लेकर आया और पार्किंग में लगे दो कर्मचारियों से मारपीट की। जिससे वे जख्मी हो गए। उनका मेडिकल करवाया गया है। इस बारे में थाने में रिपोर्ट दी गई है। अग्रिम जांच चल रही है।
